Jaunpur News: रामपुर में बिजली संकट गहराया
6 से 7 घंटे ही मिल रही आपूर्ति
विधायक बोले- नए बिजली घर के बिना नहीं होगा समाधान
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। प्रदेश सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 21 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही हो, लेकिन मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के रामपुर में हकीकत इससे कोसों दूर है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति मात्र 6 से 7 घंटे तक सीमित रह गई है, जिससे जनता परेशान है। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक डॉ. आरके पटेल ने मंगलवार की सायं 3 बजे बातचीत के दौरान बताया कि बिजली संकट को दूर करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। अब तक 300 से अधिक ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा चुकी है और 250 से अधिक नए 25 केवीए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। डॉ. पटेल ने स्पष्ट किया कि जब तक क्षेत्र में नया बिजली घर (पावर हाउस) नहीं बनता, तब तक यह समस्या पूरी तरह नहीं हो सकती।