Jaunpur News: सीडा पहुंचे डीएम, बंद पड़ी इकाईयों को नोटिस भेजने के निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सीडा/जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र द्वारा शुक्रवार को सीडा औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने सीडा में कराये गये विकास कार्यों का जायजा लिया। सीडा में क्रियाशील हो रही नई इकाई हॉकिन्स कूकर्स लिमिटेड का निरीक्षण किया साथ ही आवासीय कालोनी के अन्तर्गत निर्मित पार्क का निरीक्षण के दौरान पार्क को हरा-भरा रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में पौधरोपण कराये जाने तथा इसके साथ ही सीडा कार्यालय परिसर में किये जा रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सीडा में बंद पड़ी़ इकाइयों को नोटिस जारी करने तथा जिन औद्योगिक भूखण्डों पर आवंटन के उपरान्त अब तक कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया ऐसे भूखण्डों के स्वामी को नोटिस जारी कर आवंटन निरस्त करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक ने किया उदघाटन
![]() |
Ads |