Jaunpur News: भाजपा नेता को मिल र​हा जान से मारने की धमकी

Jaunpur News: भाजपा नेता को मिल रही जान से मारने की धमकी

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव निवासी भाजपा नेता अनुपम शर्मा ने सरपतहां थाने में प्रार्थना पत्र देकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार उनके छोटे भाई की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुख्य आरोपी के बड़े भाई द्वारा  मुकदमा वापस लेने के लिए उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।

यह भी पढ़ें |Jaunpur News: राजस्व विभाग की मिलीभगत से प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा जमाये कब्जा

उन्होंने बताया कि लगभग तीन महीने पहले उनके भाई की हत्या की गई थी। जिसमें पंकज सिंह, विनीत सिंह, मनोज बिंद, शिवम यादव और परमेश जेल में हैं। पंकज का बड़ा भाई संजय सिंह उन्हें और उनके मजदूर को फोन पर गालियाँ देते हुए धमका रहा है कि मुकदमा वापस लो नहीं तो जान से मार दूंगा। पीड़ित ने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने व सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। इस मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जाँच की जा रही है जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

9thAnniversary: विकासखण्ड शाहगंज (सोंधी) के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र राजपूत की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें