Jaunpur News: राजस्व विभाग की मिलीभगत से प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा जमाये कब्जा
शिकायत पर लेखपाल ने बिना सत्यापन की लगाई गलत रिपोर्ट
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के राजस्व गांव पराहित (चांदपुर) में प्राथमिक विद्यालय पराहित के नाम से दर्ज भूमि पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिसके संबंध में समर बहादुर पटेल (समाजसेवी) ने IGRS के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग को शिकायत किया। लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज के द्वारा जांच की गई तो शिकायत पत्र में अंकित भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा देखा गया।परंतु जब राजस्व विभाग के लेखपाल धर्म सिंह ने भूमाफियाओं से धन उगाही करके झूठी आख्या लगा दी और मौके पर गयेही नहीऔर नाही स्थलीय निरीक्षण किया गया। उत्तर प्रदेश शासन का स्पष्ट निर्देश है कि IGRS की शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करते समय मौके का जियो टैगिंग करना अनिवार्य है ।परंतु लेखपाल धर्म सिंह चंद रुपयों की चमक के आगे उन्हें यह भी नहीं पता चला कि जो जियो टैगिंग की फोटो रिपोर्ट में लगा रहे है वह ग्राम सभा कंचनपुर की है, साथ ही लेखपाल धर्म सिंह द्वारा शिकायत कर्ता का हस्ताक्षर भी फर्जी तरीके से बना दिया गया। इस संदर्भ में जानकारी लेने हेतु फोन किया गया पर लेखपाल द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
प्रार्थी ने शिकायत ग्राम सभा पराहित की किया था परंतु धर्म सिंह पराहित विद्यालय की भूमि को कंचनपुर के खोजने चले गए। यह राजस्व विभाग की लापरवाही से जनता त्रस्त है। समर बहादुर पटेल ने बताया कि यदि प्रकरण का निस्तारण पारदर्शी तरीके से नहीं किया जाता है तो , माननीय उच्च न्यायालय जाने के लिए बाध्य होंगे , लेकिन भूमाफियाओं के प्रति छिड़ी जंग से पीछे नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: केराकत पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार