Jaunpur News: डीएम से लेखपाल के तबादले की माँग

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला। क्षेत्र के अन्तर्गत सरायमोहिउद्दीनपुर निवासी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर गांव में तैनात लेखपाल के तबादले की मांग की है।  गांव निवासी प्रयास, अखिलेश, सुनील कुमार, अनिल आदि लोगों द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि गांव में तैनात लेखपाल अमरजीत सहाय स्थानीय क्षेत्र के ही जमदरा गांव के निवासी हैं जिससे क्षेत्रीय गंवई राजनीति में खासी रुचि रखते हैं। किसी भी मामले में जनहित को अनदेखा कर अपनी रुचि व हितों के अनुसार कार्य करना उनकी आदत है। उनके कार्य व्यवहार से  ग्रामीण जन खासे परेशान हैं। इस कारण उनका स्थानांतरण किसी अन्यत्र जगह पर किया जाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भाजपा नेता को मिल र​हा जान से मारने की धमकी

9thAnniversary: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल संघ मंडल वाराणसी प्रांतीय सदस्य/मंडल अध्यक्ष डॉ. संतोष तिवारी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें