Jaunpur News: बच्चों को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी शिक्षा उपलब्ध कराना संस्था का उद्देश्य: हाशमी
बच्चों कों वितरित किये निःशुल्क स्टेशनरी किट
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नरहन में हाशमी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समाज सेवा की दिशा में संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाशमी वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश संरक्षक शमसुद्दीन हाश्मी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य सर्व समाज के गरीब और जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में नगर पंचायत केराकत स्थित कोचिंग सेंटर में बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबड़, स्केल समेत स्टेशनरी किट दी गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ग्राम पंचायत बनीडीह में ग्राम चौपाल का आयोजन
विशेष अतिथि के रूप में डॉ. शाह आलम हाश्मी ने बताया कि हाशमी वेलफेयर सोसाइटी न सिर्फ शिक्षा, बल्कि समाज के अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग करती है। संस्था द्वारा यतीम बच्चियों की शादी में आर्थिक मदद, गरीबों के इलाज में सहायता और बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने जैसे कार्य भी निरंतर किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी तौफीक हाश्मी, प्रदेश महासचिव इफ्तेखार हाश्मी, जिला महासचिव वाराणसी मुश्फिक हाश्मी, जिला कार्यकारिणी सदस्य तुराब हाश्मी व गफ्फार हाश्मी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहें।