Jaunpur News: सामुदायिक शौचालय बना भ्रष्टाचार का केंद्र पैसा पूरा काम अधूरा

नया सवेरा नेटवर्क

महराजगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बसहराकला गांव का सामुदायिक शौचालय बना कचरे का अंबार पैसा पूरा काम अधूरा हुआ है स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर गांव में एक सामुदायिक शौचालय बनाया जाना था लेकिन जिम्मेदार लोग प्रधान ग्राम विकास अधिकारी एडियो पंचायत वीडियो की लापरवाही इसकी जांच अभी तक नहीं की गई अभी तक बना कि नहीं बना।

ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय का निर्माण कार्य करीब 7 वर्ष पहले शुरू हुआ था, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका। शौचालय का बाहरी-ढाचां खड़ाकर जिम्मेदारो द्वारा सारा पैसा निकाल लिया गया है परन्तु भीतर खोखला ही रह गया पानी की टंकी तक नही रखी गयी महिला शौचालय घर में में शौच के बर्तन तक नही लगाया गया है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बच्चों को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी शिक्षा उपलब्ध कराना संस्था का उद्देश्य: हाशमी

गांव निवासी शम्भूनाथ, महेन्द्र रामअवध बबलू वीरेन्द्र ने बताया कि जब इसका निर्माण शुरू हुआ था तब उम्मीद थी कि अब खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी, लेकिन वर्षों बीत गए, यह आज तक पूरा नहीं हुआ। महिलाएं और बुजुर्ग सबसे अधिक परेशान गांव की महिलाएं निर्मला शीतल सुरसत्ती ने बताया कि उन्हें सुबह-सुबह अंधेरे में खेतों की ओर जाना पड़ता है जो असुरक्षित है इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत उमेन्द्र यादव से पूछे जाने पर बताएं की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network विज्ञापन
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें