Jaunpur News: ग्राम पंचायत बनीडीह में ग्राम चौपाल का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विकास खंड रामपुर के ग्राम पंचायत बनीडीह में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा 15 मुसहर लाभार्थियों को आवास पट्टा वितरित किया गया, चौपाल में 15 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड, पेंशन एवं राशन कार्ड बनाया गया। 15 लाभार्थियों का वृद्धावस्था पेंशन, एक पात्र व्यक्ति का दिव्यांग पेंशन तथा तीन विधवा पेंशन बनाए गए। 24 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए, राशन कार्ड के अंतर्गत एक नवीन आवेदन प्राप्त हुआ एवं 19 आवेदन यूनिट जोड़ने हेतु प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जन चौपाल का उद्देश्य है कि जो भी पात्र व्यक्ति हैं उनको चिन्हित करते हुए उनके पेंशन, राशन कार्ड आदि बनाए जाएं जिससे शासन के मंशानुरूप उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। आज भी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया गया है तथा आगे भी उन्हें इसी प्रकार लाभ दिया जाएगा।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बस्ती में बच्चों में फल वितरण किया गया। नेहा, राधा, कबूतरा, राधा और रेखा देवी की गोद भराई की गई तथा सान्या और आयत का अन्नप्राशन कराया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील भारती, खंड विकास अधिकारी अभिनव सरोज, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन शसक्तीकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस ने महिलाओं एवं बालिकाओं को किया जागरूक