Jaunpur News: खुटहन में अवैध संचालित तीन विद्यालय बंद

अवैध विद्यालय शिक्षा अधिकारी के रडार पर 

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर बुधवार को बीईओ खुटहन विपुल कुमार उपाध्याय ने ब्लॉक में बिना मान्यता के चल रहे तीन विद्यालय को नोटिस देकर बंद कराने की कार्यवाही पूरी की। बी ईओ ने बताया कि यह मुहिम लगातार चलता रहेगा और प्रतिदिन नोडल संकुल, एआरपी, अध्यापक के सूचना पर चल रहे बिना मान्यता के अथवा प्राथमिक की मान्यता पर उच्च प्राथमिक तथा ऐसे कॉलेज जो किसी दूसरे के नाम पर संचालित किया जा रहा है उनके विरुद्ध कार्यवाई करते हुए उन्हें सजा तथा जुर्माना दोनों किया जाएगा। बच्चों के भविष्य के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा आपको बता दें कि जनपद में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के बिना मान्यता के विद्यालयों के संचालक पर कड़ी रोक लगाने की मुहिम को खंड शिक्षा अधिकारी ने तेज कर दिया है। बुधवार को जांच में निशा पब्लिक स्कूल शेरपुर, सरस्वती ज्ञान मंदिर गुलालपुर, तथा राकेश यादव द्वारा संचालित घुघुरी सुल्तानपुर में विद्यालय को नोटिस देकर बंद करवाया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क बनाने के नाम पर निकले 26.43 लाख रुपए

9thAnniversary: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें