पवित्र सावन माह के तृतीय सोमवार की हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं: पुष्पेन्द्र सिंह

पवित्र सावन माह के तृतीय सोमवार की हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं: पुष्पेन्द्र सिंह

🕉नमः शिवाय🙏हर-हर महादेव🔱

आप सभी को आज #तृतीय_श्रावण_सोमवार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

#पवित्र_श्रावण_मास भगवान शिव शंभू जी की भक्ति को समर्पित है।सावन माह का विशिष्ट आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्व तो है ही…साथ ही जलवायु,पर्यावरण, कृषि,पशुपालन एवं भौगोलिक महत्व भी है l 

बाबा विश्वनाथ चराचर जगत का कल्याण करें।भगवान भोलेनाथ की असीम अनुकंपा हम सभी पर बनी रहे।सम्पूर्ण विश्व का कल्याण हो। 

मनकामेश्वर महादेव से आज प्रार्थना है कि वह सकल जगत का कल्याण करें,सभी के कष्ट हरें और धरा पर सुख-शांति और समृद्धि का संचार करें। 

#हर_हर_महादेव_शिव_शंभू_ॐ

#ShravanSomvar

श्रद्धानवत🙏पुष्पेन्द्र सिंह

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)

#Shravan2025 🕉️📿🛕



नया सबेरा का चैनल JOIN करें