Jaunpur News: जले हुए ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, किया प्रदर्शन
विद्युत विभाग के उदासीनता से क्षुब्द है ग्रामीण
पत्रक सौंप समस्या से निजात दिलाने का किया अनुरोध
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डेढ़ूवाना गांव के बनवासी बस्ती में जले हुए ट्रांसफार्मर के नहीं बदले जाने से आजिज होकर विनोद बनवासी के नेतृत्व में लगभग तीन दर्जन लोगों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताते हुए पत्रक सौंपा।
ग्रामीणों का आरोप है कि नदौली गांव में लगा दस केवी का ट्रांसफार्मर लगभग दो माह से खराब है,विद्युत आपूर्ति के बगैर जीवन यापन करने को विवश हैं। रात में सोते समय जहरीले जीव - जंतुओं का भय बना रहता है क्योंकि बच्चों के साथ जमीन पर सोते है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लंबित आरटीआई के संबंध में बैठक हुई संपन्न
पोर्टल पर शिकायत की गई मगर कोई समाधान नहीं निकल सका।विभागीय उदासीनता से आक्रोशित होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच प्रदर्शन का अपना विरोध जताया गया तत्पश्चात नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज को पत्रक सौंपकर तत्काल ट्रांसफार्मर लगवा कर लोगों को समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया गया।पत्रक देने वालों में जितेंद्र,राकेश, संतलाल ,दुर्गेश ,प्रकाश अर्जुन,दौलती ,उर्मिला ,सुमन,किरण,प्रेमा ,उषा ,शांति,गुड्डी,मंजू,सुनीता,सीमा गुड्डी,रेखा व महेंद्र समेत आदि लोग मौजूद रहें ।
![]() |
विज्ञापन |