आप सभी श्रद्धालुओं को नाग देवता की उपासना के पावन पर्व नाग पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-पुष्पेन्द्र

नागपंचमी पर्व सभी जीवों के प्रति दया, करुणा, सम्मान व कल्याण का भाव रखने वाली सनातन संस्कृति का द्योतक है।

#नागपंचमी पर्व सभी प्राणियों के प्रति कल्याण का भाव रखने वाली हमारी सनातन संस्कृति की उदारता तथा सभी जीवों व प्रकृति के मध्य आत्मीय संबंध का प्रतीक है।

सनातन आस्था का यह पर्व आप सभी के लिए मंगलकारी हो।

देवाधिदेव महादेव के आशीर्वाद से नाग पंचमी पर्व सभी के जीवन में सुख-शांति,समृद्धि और सौभाग्य लाए।चराचर जगत का कल्याण हो।

🕉️श्रद्धानवत🙏पुष्पेन्द्र सिंह🕉️

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)

#NagPanchami2025



नया सबेरा का चैनल JOIN करें