सभी प्रकृति-प्रेमियों व वन्यजीव संरक्षकों को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-पुष्पेन्द्र सिंह
ये दिल माँगे Roar!
#InternationalTigerDay
सौंदर्य, शक्ति, साहस व सामर्थ्य के अद्वितीय प्रतीक, 'राष्ट्रीय पशु' बाघ के संरक्षण-संवर्धन में सहयोग करने वाले सभी नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन-साधुवाद तथा सभी प्रकृति प्रेमियों व वन्यजीव संरक्षकों को #अंतरराष्ट्रीय_बाघ_दिवस की अशेष शुभकामनाएं।
गति व शक्ति के प्रतीक राष्ट्रीय पशु बाघ हमारी जैव विविधता,पारिस्थितिक संतुलन और प्राकृतिक गरिमा का प्रतीक है।अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र के लिए प्रकृति के अद्वितीय विरासत, बाघों का होना अत्यंत आवश्यक है।
आज विश्व बाघ दिवस हम सभी को अपने राष्ट्रीय पशु के संरक्षण हेतु जागरूक करता है।बाघों का संरक्षण भी प्रकृति का संरक्षण है।
प्रकृति संतुलन के लिए आज विश्व बाघ दिवस के अवसर पर हम संकल्प लें कि हम अपने राष्ट्रीय पशु के संरक्षण और संवर्धन के सभी सार्थक प्रयास करेंगे।गति व शक्ति के प्रतीक राष्ट्रीय पशु बाघ प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने के लिए संकल्पित होकर विश्व बाघ दिवस को सार्थक बनाएं।
#SaveTheTiger
🔥पुष्पेन्द्र सिंह🔥
(जनसेवक मछलीशहर_जौनपुर)
#WorldTigerDay