Jaunpur News: नागरिक सुरक्षा कोर की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर की स्थापना बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में नागरिक सुरक्षा कोर के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नागरिक सुरक्षा अधिनियम-1968 के अंतर्गत यह सेवा प्रारंभ की गई थी, जिसका उद्देश्य युद्ध, आपदा या अन्य आपात स्थितियों में नागरिकों की रक्षा, संपत्ति की सुरक्षा के दृष्टिगत जनकल्याणकारी कार्य किए जाने है।

यह भी पढ़ें | आप सभी श्रद्धालुओं को नाग देवता की उपासना के पावन पर्व नाग पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-पुष्पेन्द्र

यह सेवा अवैतनिक होगी। सभी सम्मानित जन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं तथा अपने सामर्थ्य के अनुसार वे त्योहारों के दौरान, किसी भी प्रकार की महामारी, आपदा इत्यादि की स्थिति में अपनी सेवा दे सकते हैं, तथा वालंटियर के रूप में कार्य कर सकते हैं। यह विषय बेहद संवेदनशील और मानवीय है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, व्यापार मंडल से जुड़े लोग, समाजसेवी, प्रमुख अधिष्ठानों, संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।


9thAnniversary: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें