Jaunpur News: चार्जर लगाते समय जहरीले जंतु के काटने से युवती की मौत
शादी की तैयारियों के बीच मचा कोहराम
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कलापुर गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मोबाइल चार्जर लगाने के दौरान एक युवती को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार और गांव में मातम पसर गया है।
बताया जा रहा है कि युवती की शादी इसी फरवरी में तय थी और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। जानकारी के अनुसार कलापुर गांव निवासी दिनेश यादव की 25 वर्षीय पुत्री पूजा शनिवार दोपहर अपने घर में मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली के बोर्ड में चार्जर लगा रही थी। उसी दौरान किसी जहरीले जंतु ने उसके पैर में डंस लिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कल्याणपुर बाजार में व्यापारियों ने मिट्टी ढुलाई के काम के विरोध में किया प्रदर्शन
शुरू में परिजनों को स्थिति की गंभीरता का अंदाजा नहीं हुआ, लेकिन कुछ ही देर में पूजा की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे लेकर तत्काल शाहगंज के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद हाथ खड़े कर दिए।
इसके बाद पूजा को गंभीर हालत में जौनपुर स्थित एक अन्य निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूजा की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि पूजा की शादी फरवरी में होनी थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों ने विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
विज्ञापन |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news