Jaunpur News: सर्पदंश से मृत दंपति के परिजनों को मिली 8 लाख रुपए अनुग्रह राशि

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के अन्तर्गत पट्टीनरेंद्रपुर गांव की वनवासी बस्ती में सर्पदंश से मृत दंपति सोना देवी और दिनेश के परिजनों को विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने शनिवार को 8 लाख रुपये मुआवजा देने का प्रमाण पत्र सौंपा। यह राशि पीड़ित परिवार के बैंक खाते में भेज दी गई है। गौरतलब हो कि गत 22 जून की भोर में सोते समय सोना देवी और उनके पति दिनेश को सांप ने डस लिया था। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चार्जर लगाते समय जहरीले जंतु के काटने से युवती की मौत

परिजन दिनेश को अस्पताल और सोना देवी को झाड़-फूंक के लिए ले गए, मगर दोनों की जान नहीं बच सकी। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सर्पदंश जैसी घटनाओं में झाड़-फूंक में समय गंवाने के बजाय तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए। कार्यक्रम में तहसीलदार आशीष सिंह, संजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, गौरव सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें