Jaunpur News: हमारे पर्यावरण पर निर्भर करता है हमारा भविष्य : डीएम
’एक पेड़ माँ के नाम’ अवश्य लगाने की अपील
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 9 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम पर आधारित वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने लोहिया पर्यावरण उद्यान पार्क में अमलतास, बाटलब्रश, गुलाचीन सहित अन्य पौधे लगाये। पार्क में भ्रमण के लिए आने वाले सभी लोगो से ’एक पेड़ माँ के नाम’ अवश्य लगाने की अपील की। कहा कि पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है। इसका उद्देश्य जिले में हरित आवरण को बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो में जागरूकता उत्पन्न करना है। इन पौधों के रोपण से न केवल जिले की हरियाली बढ़ेगी, बल्कि जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा भविष्य हमारे पर्यावरण पर निर्भर करता है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा मां के नाम लगाकर उसके पोषण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिससे हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरा-भरा वातावरण दे सकें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा जनसुनवाई के दौरान फरियादियों में भी पौधों का वितरण किया गया। उन्होने जनपदवासियो से भी अपील की है कि सभी लोग 01 पेड़ अपने मां के नाम अवश्य लगाये क्योकि वृक्ष रहेगा तभी हमारा जीवन रहेगा। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को जनपद प्रभारी मंत्री श्री एके शर्मा के नेतृत्व में विकास खण्ड सुईथाकला के कम्बरपुर तथा 10 जुलाई को पीली नदी के तट पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसडीएम और सीओ के आश्वासन के बाद सुपुर्दे खाक किया गया शव
![]() |
Ads |