Jaunpur News: सरकारी कार्य में बाधा डालने के 7 आरोपियों पर केस

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव में जमीनी विवाद का निस्तारण करने गए राजस्व टीम के साथ दुर्व्यवहार तथा कार्य न करने देने के मामले में सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। गांव निवासी जिलाजीत पुत्र भजनी लाल का अपने पड़ोसी सुधीर कुमार से जमीनी विवाद चल रहा था। जिलाजीत ने एसडीएम सदर के यहां प्रार्थनापत्र देकर मामले का निस्तारण करवाने की मांग किया था। एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार तथा लेखपाल शिवराज मौके पर स्थलीय तथा अभिलेखीय जांच के लिए के लिये पहुंच गए। जब वे मौके पर पहुंचे तब दूसरे पक्ष के लोगों ने लेखपाल का फीता फेंक दिया। साथ ही काम नही करने दिया। राजस्व टीम से दुर्व्यवहार भी किया। लेखपाल शिवराज चौहान ने सुधीर व आनन्द पुत्र हंसराज, अनुराग, अमित पुत्रगण आनंद,रमेश पुत्र श्यामनारायण तथा रेहाना पत्नी आनंद, प्रज्ञा पत्नी सुधीर के विरुद्ध सरकारी काम मे बाधा का मुकदमा दर्ज कराया। लेखपाल शिवराज चौहान ने बताया कि राजस्व टीम के साथ दुर्व्यवहार तथा कार्य करने से रोका गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हमारे पर्यावरण पर निर्भर करता है हमारा भविष्य : डीएम

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें