Jaunpur News: एसडीएम और सीओ के आश्वासन के बाद सुपुर्दे खाक किया गया शव
15 घंटे तक शव घर रख 50-50 लाख और नौकरी की मांग पर अड़े रहे स्वजन
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सधनपुर गांव में रविवार को मोहर्रम का ताजिया कर्बला में दफन कर वापस आते समय निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास लटक रहे 11 हजार वोल्ट के तार से ताजिये का एल्यूमीनियम का ढांचा छू जाने से दो युवा ताजिएदार की मौत से विद्युत विभाग के प्रति आक्रोशित स्वजनों ने शव को सुपुर्देखाक से इंकार कर दिया।
उनकी मांग थी कि बिजली विभाग के जिम्मेदारों पर हत्या का मुकदमा, दोनों मृतकों के परिवार से एक-एक लोगों को सरकारी नौकरी के साथ-साथ 50-50 लाख आर्थिक सहायता की मांग पर अड़े हुए थे। एसडीएम शाहगंज कुणाल गौरव, सीओ अजीत सिंह चौहान के द्वारा आश्वासन के बाद वे शव को कब्रिस्तान ले गए। बताते हैं कि गांव निवासी अब्दुल रसीद का 20 वर्षीय पुत्र अल्तमस और पड़ोसी शहाबुदीन का 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कैफ रविवार को ताजिया लेकर कर्बला गये थे जहां ताजिया ठंडा करने के बाद अवशेष ढांचा वापस लेकर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: श्वासों की साधना है योग: अचल हरीमूर्ति
अंधेरा होने के चलते उक्त स्थल पर ढांचा मेन लाइन के एक फेस के लटके तार से छू गया जिसकी चपेट में आकर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पीएम के बाद रात लगभग 9 बजे दोनों शवों को घर लाया गया जहां दोनों मृतकों के स्वजनों के साथ ग्रामीण, जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई, परिवार के एक-एक सदस्यों को नौकरी तथा आर्थिक सहायता की मांग को लेकर अड़े रहे। थाना प्रभारी मुन्ना राम घुसिया उन्हें समझाते बुझाते रहे। बात न बनने पर उन्होंने सीओ और एसडीएम को मामले से अवगत कराया। अधिकारियों के समझाने बुझाने और आश्वासन के बाद दोपहर में शव को कब्रिस्तान ले जाया गया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, पूर्व ब्लाक प्रमुख सरयू देई के प्रतिनिधि राजीव यादव, सपा नेता राम आसरे यादव, भारत यादव आदि मौजूद रहे।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news