असाधारण शिक्षक,अद्भुत प्रेरक,उत्कृष्ट वैज्ञानिक और एक महान राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन-पुष्पेन्द्र सिंह

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इस #मिसाइलमैन के महत्वपूर्ण योगदान को राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता है।

अपने ज्ञान और सादगी से उन्होंने देश के युवाओं को प्रेरित किया। उनके विचार व आदर्श सदैव देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

आपका सम्पूर्ण जीवन "राष्ट्र व कर्तव्य निर्वहन प्रथम" का अनुकरणीय उदाहरण है,जो देशवासियों को सदैव प्रेरित करेगा।

भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी का सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण जीवन समूचे राष्ट्र के लिए एक दिव्य प्रेरणा है।

विज्ञान, शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में प्रज्वलित डॉ कलाम साहब के विचार-दीप हम सभी को आलोकित करते रहेंगे।विश्व की प्रथम पंक्ति में भारत सबसे आगे हो,आपका यह स्वप्न निःसंदेह साकार होगा।

#BharatRatnaDrAbdulKalam

श्रद्धानवत🙏पुष्पेन्द्र सिंह

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)

#APJAbdulKalam



नया सबेरा का चैनल JOIN करें