Mumbai News: पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दिव्येश बिंद को मिला गोल्ड मेडल

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन मुंबई द्वारा रविवार 20 जुलाई 2025 को आयोजित उत्कर्ष व्यामशाला कन्नमवार नगर विक्रोली (पूर्व) में हो रहे राज्य स्तरीय जूनियर महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें दिव्येश बिंद ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए स्क्वाड 35 किलो, बेंच प्रेस 20 किलो, डिड लिस्ट 40 किलो, पूरे 95 किलो में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।महाराष्ट्र पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन मुंबई की पूरी टीम को सम्मान प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।दिव्येश हरीश कुमार बिंद बहुचर्चित सनद लेखाकार के आर कंपनी के मालिक मशहूर संगठन बिंद समाज विकास संघ के राष्ट्रीय सलाहकार किशोरी लाल बिंद के नाती हैं।सामाजिक गुणों और व्यावहारिक गुणों शैक्षणिक गुणों के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता में भी भागीदारी की शिक्षा देने पर जोर देते रहते हैं।दिव्येश हरीश कुमार बिंद के गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर ग्राम वासियों और संघ के पदाधिकारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें | Poetry: मैं शहर होता ...
9thAnniversary: प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें