Jaunpur News: व्यापारी पर किया जानलेवा हमला
हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने किराना का सामान लेकर घर जा रहे व्यवसायी को लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी है। बताते हैं कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के चकइंग्लिश छांगापुर गांव निवासी शिवकुमार ने 9 जुलाई को प्रार्थना पत्र दिया कि उनका मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जमलिया गांव निवासी रंजीत कुमार सरोज से 5 जुलाई को बकाया पैसा मांगने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें उक्त के द्वारा धमकी दी गई थी कि रास्ते में तुम्हें मारेंगे। आरोप है कि 8 जुलाई को उनका भाई विशाल कुमार ई-रिक्शा से किराने का सामान लेकर घर आ रहा था। वह जैसे ही कनावां पुलिया के पास पहुंचा था कि रंजीत सरोज पुत्र सत्य प्रकाश सरोज निवासी जमलिया अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मुंह पर गमछा बांधकर पहुंचा और उनके भाई को गाड़ी से खींच कर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिए, जिससे उनका भाई घायल हो गया। राहगीरों ने उनके भाई की जान बचाई। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका उपचार चल रहा है। मनबढ़ों द्वारा किराना के सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गुरु पूर्णिमा पर यज्ञ की पूर्णाहुति
![]() |
Ads |