BREAKING

Jaunpur News: नेवढ़िया पावर हाउस पर उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नेवढ़िया पावर हाउस पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण,बार-बार टांसफार्मर जलने की शिकायत पर नहीं हो रही कार्यवाही नाराज ग्रामीणों ने नेवढ़िया जेई से मिलकर जल्द समाधान करने के लिए दिया प्रार्थना पत्र। नोनारी गांव के प्रधान धिरेन्द सिंह सिंटू ने कहा की गांव में लगा टांसफार्मर महिने में 4 बार जल गया, रविवार को ट्रांसफर फिर लगा लेकिन लिंकेज की वजह से वह ही जवाब दे दिया,ज जिससे नाराज ग्रामीण आज ग्राम प्रधान के नेतृत्व में बढ़िया पावर हाउस पर पहुंचे और जी विनोद प्रजापति को कहा कि जल्द से जल्द हमारे यहां का ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने का कार्य करें जय ने आश्वासन दिया है कि आज शाम तक आपकी समस्या का समाधान करते हुए वहां पर ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीएमओ के किया सीएचसी का औचक निरीक्षण, लापरवाही हुई उजागर

9thAnniversary: इंद्रा एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के संपादक कृष्णा सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें