Jaunpur News: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई अमान्य विद्यालयों पर जड़ा ताला
पुलिस बल के साथ अमान्य विद्यालयों पर पहुंचकर की कार्रवाई
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ किरन पाण्डेय द्वारा पुलिसबल के साथ टीम बनाकर सोमवार के दिन गैर मान्यता वाले विद्यालयों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान में सर्व प्रथम अद्या प्रसाद काशी प्रसाद कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूट बालवरगंज में जांच की गई। जांच के दौरान पाई गई कमियों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। अभियान के दौरान न्याय पंचायत बसरही में श्यामा श्याम राज पब्लिक स्कूल, में जांच की गई जिसकी मान्यता कक्षा 8 तक होने के बावजूद कक्षा 9 एवं 10 का संचालन करते हुए पाया गया। जिसे कक्षा 9 एवं 10 की कक्षाओं का संचालन मौके पर बंद कराया गया। विद्यालय प्रबंधक को सख्त हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में पुनः बिना मान्यता के कक्षाओं का संचालन कराया जाता है तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना वसूला जाएगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नेवढ़िया पावर हाउस पर उपभोक्ताओं का प्रदर्शन
साथ पूर्व में प्रेषित नोटिस के क्रम दुर्गबंश पब्लिक कांवेंट स्कूल करगैल का निरीक्षण किया गया, उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधक विद्यालय बंद करके गायब मिले, विद्यालय के परिसर में जाने के बाद पता चला कि विद्यालय के ब्लैक बोर्ड पर आज के दिनांक तक कक्षाओं का संचालन हुआ है।दुर्गबंश पब्लिक कांवेंट स्कूल के सूचनापट्ट पर विभागीय नोटिस चस्पा की गई एवं विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा कर विद्यालय को सील कर दिया गया।
साथ ही ज्ञानोदय पब्लिक कांवेंट स्कूल हरीपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें सख्त हिदायत दी गई कि बिना मान्यता के अग्रिम कक्षाओं का संचालन ना किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ किरन पाण्डेय ने बताया कि सुजानगंज में गैर मान्यता वाले विद्यालयों का संचालन किसी भी दशा में नहीं हो सकेगा। विकास खंड में संचालित अन्य विद्यालयों को भी विभागीय नोटिस प्राप्त करा दी गई है , जिसे बंद कराने हेतु शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही की जायेगी।टीम में कार्यालय सहायक शेखर मिश्रा, दिनेश चौबे ,नोडल शिक्षक राजीवमणि त्रिपाठी ,अशोक सरोज एवं कांस्टेबल तिवारी , कौशल साथ रहे।