BREAKING

Jaunpur News: सीएमओ के किया सीएचसी का औचक निरीक्षण, लापरवाही हुई उजागर

नवजात को बिना रेफर किए भेजा गया था निजी अस्पताल, सीएमओ ने लगाई स्टाप को फटकार

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र डोभी का सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों व  स्टाफ की घोर लापरवाही सामने आई। शिशु के जन्म के बाद हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर करने के बजाय बिना रेफर किए निजी अस्पताल भेज दिया। परिजनों के बताने पर सीएमओ कड़ी फटकार लगाई। 

निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि हिसामपुर गांव की काजल पुत्री अनिल राम को रविवार को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां रात में ही महिला ने प्रसव के बाद एक शिशु को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि शिशु की की हालत बिगड़ने पर स्टाफ ने ही  सुझाव दिया कि बच्चे को तत्काल चंदवक बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाय जिस पर नवजात को भर्ती करा दिया गया। इलाज वहां अभी चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत 

जबकि सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधा के अनुसार शिशु की हालत गम्भीर होने पर उसे एम्बुलेन्स से निशुल्क जिला अस्पताल भेजने का प्रावधान है। सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने इस मामले में स्टाप को कड़ी फटकार लगाई। चिकित्सा अधीक्षक डा. जितेंद्र गुप्ता अवकाश पर थे। फिलहाल नवजात का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। सीएमओ को नवजात  की मां ने बताया कि उसे जननी सुरक्षा योजना के तहत नाश्ता व पोषक आहार भी उपलब्ध नहीं कराया गया। सीएमओ ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही। इस संबंध में सीएमओ ने कहा कि चिकित्सा अधीक्षक अवकाश पर हैं।  जांच कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

9thAnniversary: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें