Jaunpur News: मृतक के घर शव पहुंचने पर परिजनों में मचा कोहराम
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। मृतक शमशेर चौहान का शव पोस्टमार्टम के बाद जब उसके घर पसेवा गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। मृतक की मां सहित अन्य महिलाएं शव के पास पहुंच कर चिंघारें मारकर रोने बिलखने लगी। उसी समय गाजीपुर के शब्द वेदी सेना संगठन के अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने पहुंचकर शव का अंतिम संस्कार करने का विरोध करते हुए कहा कि जब तक एसडीएम यहां आकर मृतक परिजन को आवास व आर्थिक मदद नहीं देंगे, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर सीओ अजीत कुमार रजक ने फोन पर एसडीएम से वार्ता कराया। एसडीएम शैलेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि हर संभव सभी मदद की जायेगी, लेकिन एसडीएम को मौके पर बुलाने पर पवन चौहान अड़ गये। अंतत: एसडीएम मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया तब जाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया। एसडीएम केराकत शैलेंद्र कुमार सायंकाल सात बजे घर पहुंच कर आवास, हैंडपंप व भूमि पट्टा देने का आश्वासन दिया। उसके बाद तब जाकर लोगों ने शव को लेकर पसेवां मई गोमती घाट पर अंतिम संस्कार करने चले गये।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 साल तक करता रहा दुष्कर्म
मृतक के घर भारी पुलिस बल की तैनाती फोर्स
मृतक शमशेर चौहान के घर पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केराकत, गौराबादशाहपुर, जलालपुर थाना प्रभारी सहित पुलिस व पीएसी बल की तैनाती रही, जिसकी खुद सीओ अजीत कुमार रजक स्थिति पर पैनी नजर रखने के साथ काफी सक्रिय देखे गये।