Jaunpur News: जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में पलटी कार
बाल-बाल बचा चालक
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दौलतपुर गांव में खुटहन वाया प्रयागराज राजमार्ग के टड़वा गांव के मोड़ पर शुक्रवार को जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में एक कार पलट गई। स्पीड कम होने के चलते चालक सुरक्षित बच गया। जेसीबी मशीन बुलवाकर कार को किसी तरह से बाहर निकाला गया। कैराडीह गांव निवासी स्व पूर्व प्रमुख अशोक यादव के भतीजे प्रखर यादव अकेले अपनी कार से पिलकिछा के टड़वा गांव में किसी काम से जा रहे थे। उक्त मोड़ पर हर घर नल और जल योजना के तहत जलनिगम द्वारा खोद कर छोड़ें गये गड्ढे में कार का अगला पहिया चला गया। जिससे अनियंत्रित होकर कार पलट गई। संयोग अच्छा था कि चालक प्रखर सुरक्षित बच गए। जेसीबी मशीन बुलवाकर गड्ढे में फंसी कार को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई दिनों पूर्व गड्ढा खोदा गया था। इसे खुला छोड़ दिया गया है। जो राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है।