Jaunpur News: बुझ गया घर का इकलौता चिराग, स्वजनों में मचा कोहराम

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। नेवादा गांव निवासी व लखनऊ में रहकर एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी कर रहे युवक की गुरूवार की देर रात सड़क हादसे में हुई मौत से स्वजनों पर वज्रपात सा हो गया। वह घर का इकलौता चिराग था। घटना की जानकारी होते ही स्वजन रात में लखनऊ पहुंच गए। वहां से सड़क मार्ग से शव घर लाया गया। बगैर पोस्ट मार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया गया। 

गांव निवासी नितेंद्र उर्फ गुड्डू सिंह का 26 वर्षीय पुत्र शास्वत सिंह लखनऊ शहर में रहकर एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। वह देर रात लगभग 11 बजे बाइक से अपने कमरे पर लौट रहा था।उस समय बारिश हो रही थी। बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास वह असंतुलित होकर बगल खड़ी ट्रक से टकरा गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बक्सा पुलिस ने तीन वारंटी को किया गिरफ्तार

सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। वे रात में ही लखनऊ पहुंच शव को सुबह घर ले आए। मृतक शास्वत घर का इकलौता चिराग था। उसकी दो बड़ी बहनें विवाहित हैं। उसकी मौत की खबर से माता रीता सिंह, पिता व अन्य स्वजनों को झकझोर कर रख दिया। उनके करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। उन्हें रोते बिलखते देख ढांढस बंधाने को आये शुभचिंतक भी अपने आंसू नहीं रोक पाये।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें