BREAKING

Jaunpur News: नरवारी गांव में आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

पिता द्वारा तीन दिन पहले मिली डांट फटकार से था खिन्न

अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा 

सुइथाकला, जौनपुर। नरवारी गांव में शुक्रवार सुबह एक 18 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ से फांसी पर लटका मिला। गांव के एक व्यक्ति ने शौच के लिए जाते समय शव देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नरवारी गांव निवासी इम्तियाज के बेटे नदीम के रूप में हुई है। वह 5 भाई-बहनों में सबसे छोटा था और गौसपुर तिराहे पर स्थित एक सैलून में काम करता था। परिजनों के मुताबिक, तीन दिन पहले किसी बात को लेकर उसके पिता ने उसे डांट-फटकार लगाई थी, जिसके बाद से वह नाराज होकर घर नहीं लौट रहा था।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बीएसए ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ

गुरुवार शाम नदीम पड़ोस में दिखाई पड़ा, तब परिजनों ने उसे घर चलने के लिए कहा। उसने थोड़ी देर में आने की बात कही, लेकिन वापस नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह ही उसके फांसी लगाने की खबर मिली। इस मामले में सरपतहां थाना अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि मृतक के हाथ आगे की ओर बंधे पाए गए हैं, जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें