Jaunpur News: बिजली विभाग की लापरवाही दे रही है मौत को दस्तक

वैभव वर्मा @ नया सवेरा 

जौनपुर। जिले में लोगों की समस्याएं बहुत है, लेकिन सरकारी सिस्टम की लापरवाही से समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। समस्याओं का समाधान करने में सबसे लापरवाह विद्युत विभाग हो गया है। विभाग की लापरवाही से लोगों को सीधा  मौत के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। कारण है जनपद जौनपुर के ओलंदगंज चौराहे पर  एक दुकान के बिल्कुल बगल में बिजली विभाग का तारों से भरा बॉक्स खुला पड़ा है। आम व्यक्ति का उस पर नजर न जाने के कारण कोई के हाथ से छुआ सकता है जिससे आम जनमानस को करंट भी लग सकता है। इतना ही नहीं कई अति व्यस्त इलाकों में जर्जर तार लटकने से लोगों के मौत का खतरा मंडरा रहा है। इन सभी समस्याओं के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। कई पशु मौत के घाट उतर गए है। इसके बावजूद भी विद्युत विभाग नींद में सो रहा है और अगले होने वाले बड़े हादसों का इंतजार कर रहा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नरवारी गांव में आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें