Jaunpur News: बीएसए ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ

Jaunpur News BSA launched the School Chalo campaign

नामांकन करने के साथ ही बच्चों का किया गया स्वागत

नया सवेरा नेटवर्क

सरायख्वाजा, जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने विकास खण्ड करंजाकला के प्राथमिक विद्यालय काजी बाज़ार में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया। विद्यालय में नामांकन के साथ पौधरोपण व स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। बीएसए ने स्कूल चलो अभियान विषयक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान सम्बन्धी नारे-स्लोगन की तख्ती-बैनर आदि प्रदर्शित किया गया। रैली के दौरान बच्चों ने ’हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’ साथ ही ’हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है’ और ’आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे’ जैसे नारों माध्यम से ग्रामीणों और अभिभावकों को जागरूक किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आकाशीय बिजली से महिला की हुई मौत, दूसरी गम्भीर रूप से झुलसी

बीएसए, एबीएसए और शिक्षकों ने रैली के माध्यम से घर-घर जाकर अभिभावकों को उनके बच्चों के नामांकन व शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरित किया। वहीं बीएसए ने फार्म भरकर नामांकन करने के साथ बच्चों का माला पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही नामांकित बच्चों को पुस्तक, कापी, पेन आदि दिया। बीएसए, एबीएसए एवं शिक्षकों ने घास साफ करके झाड़ू लगाकर सफाई करते हुये लोगों को स्वच्छता के लिये प्रेरित किया। 

प्राथमिक विद्यालय काजी बाज़ार के प्रधानाध्यापक रौशन मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इन अभियानों के माध्यम से छात्रों को न केवल शिक्षा और स्वच्छता के महत्व को समझने में मदद मिलती है, बल्कि वे एक बेहतर और स्वस्थ जीवन जीने के लिये भी प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त एआरपी, प्रधानाध्यापक रोशन लाल मौर्य, समस्त स्टाफ, मनोज यादव अध्यक्ष, शैलेन्द्र पाल, अनिल यादव, रजनीश सिंह, प्रसन्न गुप्ता, प्रशान्त यादव, श्रीपाल यादव, राम सिंह, संजय यादव, अमर बिहारी प्रजापति, ग्राम प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें