Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव निवासी एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि किशोरी ने कोई विषैला पदार्थ खा लिया था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एडीआर केन्द्र, दीवानी न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारीगण ने लगाया पौधा | Naya Sabera Network
उक्त गांव निवासी रमेश यादव की 16 वर्षीय पुत्री सोनम अपने पिता के साथ मुंबई रहती थी। कुछ महीने पहले वह घर आई थी। बुधवार की देर शाम उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन खेतासराय में एक हास्पिटल ले गए। हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
![]() |
विज्ञापन |