Jaunpur News: सरकारी योजनाओं का सभी किसानों को लाभ मिले राज्यमंत्री | Naya Sabera Network
M.S.P.के हिसाब से अनाजों के बढ़ाये जाते हैं दाम
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बीआरसी सभागार में सुजानगंज कृषि विभाग द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख जी ने उपस्थित किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का सभी किसान भाइयों को लाभ मिलना चाहिए।मिट्टी की समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए जिस प्रकार की मिट्टी हो उसके हिसाब से बीज का प्रयोग करना चाहिए। जिससे किसानों की आय दुगनी हो सके।
M.S.P.के हिसाब से हर साल अनाजों के मूल्य में वृद्धि की जाती है। पश्चिम के हिसाब से पूर्व में पैदावार कम होती है ।कारण यहां के किसान वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में खेती नहीं करते हैं। अगर वैज्ञानिकों के सलाह के अनुसार समय-समय पर मिट्टी की जांच एवं उसके अनुरूप बीज डालें तो पैदावार दोगुनी होगी। किसानों को सोलर पंप लगवाने की सलाह दी जिससे विद्युत मोटर से हो रही खेती में परेशानी को दूर किया जा सके।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत | Naya Sabera Network
इस अवसर पर किसानों ने अनाज संग्रह की व्यवस्था, समय पर उर्वरक खाद उपलब्ध कराना, जैविक खादों को समय पर न मिलना तथा खेतों में लगने वाले बाड में सब्सिडी की मांग की है। जिसे राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया है।कार्यक्रम में उपस्थित कुछ किसानों को किसान यंत्र लेने पर बधाई देते हुए चाबी दिए तथा कुछ किसानों को प्रमाण पत्र एवं बीज देकर पुरस्कृत किये। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को कृषि विभाग के वैज्ञानिक वक्ताओं ने अपने अपने विभाग से संबंधित किसानों को जागरूक किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी राकेश मिश्रा ने किया तथा संचालन डॉ रमेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉक्टर रुपेश सिंह, हिमांशु पांडे, डॉक्टर सुरेश कनौजिया, डॉक्टर शशी केश सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, विवेक कुमार ,रमेश मिश्रा, रमेश यादव ,अमित कुमार के साथ ब्लॉक व कृषि विभाग के कर्मचारी एवं पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे।
|