Jaunpur News: पुलिस ने शांति भंग में 3 लोगों को किया गिरफ्तार | Naya Sabera Network

Jaunpur News: पुलिस ने शांति भंग में 3 लोगों को किया गिरफ्तार | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के नेतृत्व में उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव थाना स्थानीय पर जनसुनवाई सें कर रहे थे कि आये दिन क्षेत्र मे चोरी की सूचनाए प्राप्त हो रही है के सम्बन्ध मे सुजाल यादव पुत्र सुरेश यादव,  बृजेश मौर्या पुत्र जयप्रकाश मौर्या, रंजन पुत्र अक्षयवर से पुछताछ किया जा रहा था की अभियुक्तगण उपरोक्त उत्तेजित होकर वाद विवाद करने लगे जिन्हे समझाने का प्रयास किया गया लेकिन आमदा फौजदारी होने लगे जो हम पुलिस वालो की बात को न मानकर आक्रोशित व उग्र होकर आमादा फौजदारी हो गये कोई अन्य विकल्प न देख उभय पक्षो को पहरा व थाना कार्यालय की मदद से समय करीब 13.00 बजे अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस न्यायालय किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सरकारी योजनाओं का सभी किसानों को लाभ मिले राज्यमंत्री  | Naya Sabera Network

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें