Jaunpur News: एडीआर केन्द्र, दीवानी न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारीगण ने लगाया पौधा | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम प्रभु नारायण पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट अनिल कुमार यादव, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रथम विमल कुमार आर्या, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफटीसी द्वितीय सुरेन्द्र प्रताप यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, मुकीम अहमद, व अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत लालचन्द्र गुप्ता,एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण एवं चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में स्थित ए0डी0आर0 केन्द्र में वृक्षारोपण करते हुये जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं पृथ्वी को बचाने हेतु जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें | UP News: बेटा बनकर ही युवा सेवक संघ के जरिए जनसेवा करेंगे पार्थ गौतम | Naya Sabera Network
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम प्रभु नारायण पाण्डेय, द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि वृक्षों के काटने से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। शुद्ध वायु की कमी हो रही है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को यथासंभव अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करना चाहिए। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि पर्यावरण की सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जनपद के प्रत्येक नागरिकों से अपील है कि वृक्षारोपण हेतु परिवारीजन के जन्मदिवस, शादी की वर्षगाठ आदि शुभ दिनों को चयनित कर वृक्षारोपण का संकल्प लें।
![]() |
विज्ञापन |