UP News: बेटा बनकर ही युवा सेवक संघ के जरिए जनसेवा करेंगे पार्थ गौतम | Naya Sabera Network

UP News: बेटा बनकर ही युवा सेवक संघ के जरिए जनसेवा करेंगे पार्थ गौतम | Naya Sabera Network


निर्भय सक्सेन @ नया सवेरा 

बरेली। बरेली में जनसेवा के क्षेत्र में उतरे पार्थ गौतम फाउंडेशन के ष्युवा सेवक संघष् के नाम से बने संगठन ने आज फिर दोहराया कि जनसेवा की क्रांति अब रुकेगी नहीं। वह राजनेता नहीं बेटा बनकर ही जनसेवा करते रहेंगे। किसी का रात में भी मदद मांगने का फोन आया तो भी उसकी मदद की जाएगी। बरेली कैंट के बाद अब शहर विधान सभा के लोगों को भी जोड़ा गया और उन्हें भी हेलमेट किट एवं चिकित्सा कार्ड देकर कहा  गया कि अपने एरिया में जो भी बीमार है उसे मिशन हॉस्पिटल लाएं। ताकि उन लोगों को चिकित्सा मिल सके जिन पर आयुष्मान कार्ड नहीं हैं। अर्बन हाट सभागार में सेवा की बढ़ी लकीर खींचते हुए पार्थ गौतम ने कहा कि उनका पार्थ गौतम फाउंडेशन  अब युवा सेवा संघ के जरिए अपने साथ लोगो को जोड़कर पहले बरेली को हर विधानसभा, वार्ड में अपना जमीनी संगठन को मजबूती देकर बाद में प्रदेश तक संगठन का सेवा एरिया का विस्तार करेगा। 

उनका लक्ष्य रहेगा कि हर गरीब बीमार को मिशन हॉस्पिटल में सस्ता इलाज मिले। साथ ही बिना हेलमेट के कोई युवा नहीं चले। अगर कहीं कोई दुपहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो तो आसपास के युवा सेवक संघ के लोग उसे इलाज को हॉस्पिटल तक पहुंचने में सहायक बने। अर्बन हाट सभागार में पहले से जनसेवा में कार्यरत महापौर उमेश गौतम के पुत्र पार्थ गौतम के नेतृत्व में पार्थ गौतम फाउंडेशन जनसेवा के कार्य में लगा था जो शीत ऋतु में गरीबों को कंबल जैकेट वितरण, गर्मी में शीतल जल सेवा के साथ होली दीपावली पर गरीबों के साथ त्योहार में शामिल होकर उनका मनोबल बढ़ाता रहा है। आज उसी क्रम में अपना फलक को विस्तार देते हुए शहर विधान सभा में दूसरा युवा सेवक संघ का बड़ा कार्यक्रम किया।

यह भी पढ़ें | UP News: प्रज्ञा प्रवाह युवा आयाम ने ऐतिहासिक विमर्श और साहित्यिक संवाद की नई पहल | Naya Sabera Network

बरेली के बीजेपी महापौर उमेश गौतम के पुत्र पार्थ गौतम ने सजे हुए मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा सेवक संघ फिलहाल बरेली कैंट से इसकी शुरुआत की थी। अब इस युवा सेवा संघ में कोई पदाधिकारी नहीं होगा। वह प्रधान सेवक एवं उनके पिता सेवक के रूप में कार्य करेंगे। जो युवाओं को साथ लेकर समाज के उन लोगों तक पहुंचने का कार्य करेंगे जो इलाज से वंचित रह जाते हैं। अर्बन हाट सभागार में मौजूद रजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवाओं को पैकेट दिया गया जिसमें हेलमेट, 5 चिकित्सा कार्ड, पटका एवं टीशर्ट दी गई। 

ताकि कोई भी युवा सेवक संघ से जुड़ा व्यक्ति बिना हेलमेट के नहीं चले। साथ ही उन से कहा गया कि वह अपने क्षेत्र के उन गरीबों को यह चिकित्सा कार्ड दें जिन्हें इलाज की आवश्यकता है। इससे इलाज या छोटे ऑपरेशन में भी काफी हद तक कम बिल में इलाज सुविधा मिशन हॉस्पिटल में मिल सकेगी। महापौर उमेश गौतम ने कहा बरेली में गरीब बच्चों को शिक्षा में भी किताब कॉपी एवं फीस आदि में मदद दी जाएगी।

यही नहीं गरीबी में जीवन यापन करने वाले अब मिशन में काफी सस्ती दर पर उपरोक्त कार्ड से इलाज की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने आज किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को इस कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं दिया यह केवल जनसेवा की दिशा में उठाया कदम है। युवा सेवक संघ के प्रधान सेवक पार्थ गौतम ने कहा कि वह युवा टीम के साथ जनसेवा के कार्य में निस्वार्थ भावना से आए हैं। अगर उनसे बाद में किसी ने राजनीति में आने को कहा तो वह उससे भी पीछे नहीं हटेंगे फिलहाल तो वह बेटा बनकर ही जनसेवा में लगे हुए है।

*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें