Prayagraj News: यूपी में फिर टूटी आसमानी आफत, बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। बारा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि बारा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी विरेन्द्र वनवासी (35 वर्ष), उसकी पत्नी पार्वती (32 वर्ष) और दो बेटियां राधा एवं करिश्मा एक झोपड़ी में सो रहे थे। देर रात अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरने से इन सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सहायक पुलिस आयुक्त बारा ने बताया कि चारों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | UP News: मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी साथी सहित गिरफ्तार

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
Ads


नया सबेरा का चैनल JOIN करें