UP News: मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी साथी सहित गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना पुलिस टीम ने शनिवार देर रात 15 हजार रुपये के इनामी आराेपित को साथी सहित मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गोली लगने से घायल इनामी आराेपित काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ सिरसागंज अनिमेश कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ बीती देर रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि थाना नसीरपुर का टॉप टेन एवं 15 हजार रुपये का इनामी ग्राम माेहल्ला गढ़रयान कस्बा निवासी अमित उर्फ शीटू याद साथी विकास के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

यह भी पढ़ें | तू अपनी खूबियां ढूंढ, कमियां निकालने के लिए लोग हैं, अगर रखना ही है कदम तो आगे रख....

पुलिस टीम ने पैंगू रोड पर सराय लुकमान मोड़ के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल पर सवार दाेनाें बदमाशाें काे रुकने का इशारा किया, तो भागने लगे। हड़बड़ाहट में भागते समय उनकी मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता देखकर बदमाशाें ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गाेली लगने से इनामी बदमाश अमित घायल हाे गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीओ ने बताया कि अमित उर्फ शीटू थाना नसीरपुर का टॉप टेन सक्रिय अपराधी है। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घाेषित है। पकड़ा गया दूसरा बदमाश विकास है। अभियुक्तों के कब्जे से दाे अवैध तमंचा 315 बोर, दाे जिंदा कारतूस एवं दाे खोखा कारतूस, 1,100 रुपये एवं एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें