UP News: दो महिलाओं समेत सात गौ तस्कर प्रयागराज में गिरफ्तार

छोटे बड़े 11 गोवंश एवं 15 पड़वा एवं अन्य उपकरण बरामद

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। नैनी एवं एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को गौ तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पूरा फतेह मोहम्मद में स्थित पेट्रोल पंप के पास से दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से छोटे बड़े 11 राशि गोवंश और 15 राशि पड़वा एवं एक मैजिक लोडर तथा दो स्कूटी के साथ अन्य उपकरण बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में नैनी कोतवाली क्षेत्र के पूरा फतेह मोहम्मद मोहल्ला निवासी मो.आदिल, फूलपुर थाना क्षेत्र के कोनार गांव निवासी मो.समीर, नैनी के पुरा फतेह मोहम्मद निवासी मो.सालिम, इसी मोहल्ले के यासीफ उर्फ हसीब, इसका पड़ोसी मो.मो.आदिल, इसी मोहल्ले की शबीहा उर्फ शमीमा पत्नी मोहम्मद इब्राहिम, इसी मोहल्ले की अरसला पुत्री मो. इब्राहिम है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: नालासोपारा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने ली महर्षि चरक शपथ

पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से मांस, 15 राशि पड़वा व 11 राशि गोवंश (छोटे बड़े) तथा घटना में प्रयुक्त एक लोडर व 2 स्कूटी व अन्य उपकरण (लकड़ी का ठीहा, 4 चापड़ लोहे का, 13 चाकू छोटा बड़ा, 1 लोहे की कुल्हाड़ी लोहे की बेत लगी, 1 लोहे की सुम्मी, 23 रस्सी (पगहा) एवं 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा) बरामद किया है। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर नैनी थाने में उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया । सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भरण—पोषण के लिए करते हैं कारोबार

पूछताछ करने पर गिरोह के सदस्यों ने बताया कि हम लोग मैजिक लोडर नं0 UP70GT4951 से गोवंश की तस्करी करते है तथा गोवंश का वध कर स्कूटी से गोमांस बेचने का काम करते है । इस धंधे में जो मुनाफा होता है, उसे आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है। मिले रुपयों का प्रयोग हम अपने भरण पोषण में करते है।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें