UP News: तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो सवार बारातियों को राैंदा, तीन की मौत

हादसे में पांच घायलाें का अस्पताल में चल रहा इलाज

नया सवेरा नेटवर्क

फतेहपुर। जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रक ने शुक्रवार को बोलेराे सवार बारातियों काे राैंद दिया। हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई। वहीं पांच बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

 सदर कोतवाल ताकेश्वर राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 स्थित सनगांव मोड़ के पास ओवरब्रिज के ऊपर उल्टी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कल्यानपुर थाने के ममरेजपुर से वापस आ रही बारात से बोलोरो सवाराें काे टक्कर मारते हुए निकल गया। 

घटना में सगे भाई राजेन्द्र (50) व भूरा (55) और गुधुन (55) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उदयराज(30) पुत्र राम नारायण, मिल्कू(35), गोपीचंद(10)पुत्र पुत्तन, चालक मुनेश पटेल (40) समेत पांच लाेग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है और हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु रूप से बहाल कर दिया गया है।चालक हादसे के बाद भाग गया है। ट्रक काे कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
Ads


नया सबेरा का चैनल JOIN करें