Mumbai News: नालासोपारा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने ली महर्षि चरक शपथ
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज द्वारा आज लता मंगेशकर नाट्यगृह, मीरा रोड में बीएएमएस के 2018 में प्रवेशित बॅच के लिए "टोकन ऑफ ग्रैटिट्यूड" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात भगवान धन्वंतरी की पूजन और स्तवन से हुई । पश्चात सभी विद्यार्थियों को डॉ.सर्वेश शर्मा द्वारा चिकित्सा के प्रणेता महर्षि चरक शपथ ग्रहण का कार्यक्रम किया गयाl संस्था की विश्वस्त एवं स्त्रीरोग प्रसुती तंत्र विभाग प्रमुख डॉ.ऋजुता ओमप्रकाश दुबे ने कार्यक्रम का प्रास्ताविक किया और इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक यात्रा के दौरान उनकी कड़ी मेहनत और उपलब्धियों की सराहना करना और उन्हें पहचान देना है ऐसा बतायाl।
संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे, संस्था के सचिव एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. ओमप्रकाश दुबे एवं प्रमुख अतिथि नवभारत टाइम्स मुंबई के संपादक कॅप्टन सुंदरचंद ठाकूर ने सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं चरक शपथ की प्रति देकर सम्मानित किया ।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: अनिल गलगली ने किया नागौरी डेअरी का उद्घाटन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॅप्टन सुंदरचंद ठाकूर ने विद्यार्थीयों को अनुशासन का पालन का महत्व बताते हुए भविष्य मे किस तरह से प्रगति की जा सकती है, उसके बारे मे बहुत सारी बातें उदाहरण देकर स्पष्ट करते हुए बताते हुए उनका हौंसला बढाया। सुबह कम से कम 11 मिनिट तक प्राणायाम और ध्यान करने की सलाह उन्होने दी ,जिससे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.हेमलता शेंडे, सभी अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थेl कार्यक्रम का सूत्रसंचालन राजेश्वरी मुस्तरिया एवं अक्सा शेख इन विद्यार्थीयोने किया। डॉ.शरद कुमार मौर्य एवं डॉ.मानसी ब्रीद इन्होने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंत मे सभी का आभार व्यक्त किया ।
![]() |
Ads |