Jaunpur News: धरती की हरियाली बचाना हम सबकी जिम्मेदारी : विधायक रमेश सिंह

बूढूपुर में 'मन की बात' कार्यक्रम के बाद किया पौधरोपण 

अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा 

सुइथाकला। रविवार को बूढूपुर ग्राम में ग्रामीणों के साथ विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद पौधरोपण किया। 

सुबह 11 बजे बूढूपुर स्थित पंचायत भवन के पास आयोजित प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में विधायक श्री सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने उपस्थित जन मानस को संबोधित करते हुए पेड़ पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि  पेड़-पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना असंभव है। यदि धरती से हरियाली गायब हुई तो इंसानों समेत सभी जीव-जंतुओं का अस्तित्व ही संकट में आ जाएगा। इसलिए धरती पर जीवन बचाने के लिये सभी को कम से कम पांच पौधे जरूर लगाना चाहिए। 

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान उसे सुनने के लिए बूढूपुर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी। कार्यक्रम के बाद श्री सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा जनहित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह,ए पी ओ राहुल मिश्र,सचिव राजेंद्र सिंह 'सोनल',ग्राम प्रधान फूला देवी,जिला पंचायत सदस्य रवींद्र बिंद, निषाद पार्टी प्रदेश महासचिव राम अनुज निषाद, अशोक बिंद,राम प्रकाश दुबे, सुरेश धुरिया,अजय निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए डॉ. मुखर्जी ने किया था व्यापक आंदोलन : ज्ञान प्रकाश सिंह

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
Ads


नया सबेरा का चैनल JOIN करें