Jaunpur News: कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए डॉ. मुखर्जी ने किया था व्यापक आंदोलन : ज्ञान प्रकाश सिंह
ग्राम सभा नेवादा स्थित बूथ संख्या 356 पर 'एक पेड़ मां के नाम' सघन वृक्षारोपण अभियान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर क्षेत्र से सटे ग्राम सभा नेवादा स्थित बूथ संख्या 356 पर 'एक पेड़ मां के नाम' सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक प्रधान, एक विधान, एक निशान के मुद्दे और देश की अखंडता को लेकर अपना बलिदान दिया था।
डॉ. मुख़र्जी उस समय उद्योग व खाद्य मंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे थे, लेकिन सरकार की मंशा को ध्यान में रखकर उन्होंने पद छोड़ दिया और देश की प्रतिष्ठा व अखंडता के लिए कश्मीर में धारा 370 हटाने के लिए व्यापक आंदोलन प्रारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों का स्मरण किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण एवं मातृत्व भावना से जुड़ने का अवसर मिला। सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना गया जो राष्ट्रसेवा और जनभागीदारी के भावों से प्रेरित करने वाला रहा। इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ भारत के जौनपुर जिलाध्यक्ष केशव कुमार सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, मनीष सिंह एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहें। सभी के सक्रिय सहयोग और सहभागिता ने इस आयोजन को सार्थक एवं सफल बनाया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मैरेज एनिवर्सरी पर पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन का दिया सांदेश
|
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news