Jaunpur News: मैरेज एनिवर्सरी पर पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन का दिया सांदेश

Jaunpur News: Old man injured in road accident dies during treatment

हर वर्ष की तरह दम्पति ने एक, एक पौधा लगाकर  मनाया शादी की साल गिरह

श्याम चंद्र यादव @ नया सवेरा 

खेतासराय, जौनपुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लोगों को प्रेरित करने वाला एक प्रेरणादायक उदाहरण क्षेत्र के मजडीहाँ गांव में देखने को मिला, जहां स्वास्थय विभाग में कार्यरत पति-पत्नी ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को खास बनाने के लिए पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन का संकल्प लिया।

सुरिस गांव निवासी अखिलेश प्रजापति व उनकी पत्नी अमरीका प्रजापति ने अपने विवाह की सालगिरह पर औपचारिक आयोजनों या पार्टी की बजाय आम के एक-एक पौधे का रोपण कर इसे यादगार बना दिया। इस मौके पर दोनों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली और समाज को हर शुभ अवसर पर पौधारोपण करने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध ने तोड़ा दम, उपचार के दौरान मौत

दोनों स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं और वर्तमान में पीएचसी  सोंधी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अखिलेश प्रजापति ने बताया कि विवाह एक पवित्र बंधन है और जब यह दिवस पर्यावरण के हित में कार्य करके मनाया जाए तो इसका महत्व और बढ़ जाता है। हमने यह संकल्प लिया है कि हर वर्षगांठ पर एक-एक पेड़ अवश्य लगाएंगे।

अमरीका प्रजापति ने भी लोगों से अपील की कि वे अपने जीवन के खास पलों को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण जैसे सकारात्मक कार्यों को अपनाएं। आज तेजी से घटते वन क्षेत्र और बढ़ते प्रदूषण के बीच हमें अपने भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण देने के लिए आगे आना होगा।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें