Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध ने तोड़ा दम, उपचार के दौरान मौत
श्याम चंद्र यादव @ नया सवेरा
खेतासराय, जौनपुर। बीती रात्रि क्षेत्र के जमदहां में सड़क पार करते समय दुर्घटना में घायल वृद्ध की ज़िला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जमदहां दलित बस्ती निवासी रामधारी गौतम की गांव में एक बिस्किट नमकीन की गुमटी है। शनिवार की देर शाम रामधारी खेतासराय बाज़ार में गुमटी में बिकने वाले सामान खरीद कर ई रिक्शा से घर लौट रहे थे। गांव के सड़क पर ई रिक्शा से उतर कर सड़क पार करते समय पीछे से आ रही बाइक सवार अबूजर 23 पुत्र अलाउद्दीन निवासी दीदारगंज जनपद आजमगढ़ की बाइक से टक्कर हो गई।
टक्कर से बाइक सवार अबूजर तथा पैदल सड़क पार कर रहे। रामधारी घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी सोंधी पहुंचाया गया। डाक्टर ने दोनों को ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात्रि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रामधारी गौतम की मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक रामधारी घर पर रहकर गुमटी में बिस्किट नमकीन बेच कर अपनी जीविका चलाता था। वर्ज़न एसओ रामाश्रय राय के अनुसार मृतक रामधारी का पीएम कराया जा रहा है। आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें | UP News: हर जिले में खुलेंगी पंचगव्य-औषधि, गो-पेंट और जैविक खाद की यूनिटें
![]() |
Ad |