Jaunpur News: पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में लोगों ने सुनी प्रधानमन्त्री के मन की बात

Jaunpur News People listened to the Prime Minister's Mann ki Baat under the leadership of the Municipal Chairman

नया सवेरा नेटवर्क

मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय नगर पालिका परिषद के सभागार में रविवार को अपरण 11 बजे नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि के नेतृत्व में नगर के विभिन्न वार्डों के सभासदों , भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी तथा नगर के सम्भ्रान्त लोगों ने प्रधानमन्त्री के मन की बात के एपिसोड को लाइव टेलीकास्ट के रूप में देखा । इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष कपिल ने कहा कि इस देश के यशश्वी प्रधानमन्त्री माननीय मोदी जी के कथनी और करने में कोई अन्तर नहीं है वह जो निश्चय करते हैं उसे धरातल पर करके दिखाते हैं । उनकी सोच है कि सरकार की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं उनका लाभ समाज के निचले तपके तक के लोगों को मिले । उन्होंने कहा कि आज प्रधानमन्त्री मोदी जी के नेतृत्व में देश उन्नति और विकास के शिखर पर पहुंच रहा है । आज देश की अर्थव्यवस्था विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हो चुकी है , अब वह दिन दूर नहीं जब भारत देश की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में जानी जाएगी । उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार से देश की जनता मोदी जी के ऊपर भरोसा करती है उसी प्रकार मोदी जी भी देश के लिए अपना प्राण निछावर करने को तैयार हैं । इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेत्री पुष्पा शुक्ला ने कहा कि मोदी जी एक युग पुरुष है उनके 11 वर्षों के शासनकाल में देश ने जितनी प्रगति किया वह आजादी के बाद से अब तक नहीं हो सका था । उन्होंने ऐसे असम्भव कार्य कर दिखाएं जिसके विषय में आजादी के बाद की सभी सरकारे  सोच भी नहीं सकती थी । उन्होंने कहा कि ऐसा युग पुरुष देश में कभी-कभी ही पैदा होता है । इस अवसर पर नगर के विभिन्न वार्डों के सभासदगण , सम्भ्रान्त नगरिकगण , भारतीय पार्टी के पदाधिकारी एवं  कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: धरती की हरियाली बचाना हम सबकी जिम्मेदारी : विधायक रमेश सिंह

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें