जौनपुर इकाई की काव्यगोष्ठी सम्पन्न

Poetry symposium of Jaunpur unit concluded

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शहर समता विचार मंच जौनपुर की महिला काव्य गोष्ठी डॉ. मधु पाठक के संयोजन में अर्चना चौहान की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक हुई। इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ. पूनम श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सुषमा मिश्रा, डॉ. रीना श्रीवास्तव‌ रहीं। यह काव्य गोष्ठी शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक चली, जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही अर्चना चौहान के द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति डॉ. मधु पाठक द्वारा की गई।

यह भी पढ़ें | ट्रान्सफर: इक नया शहर मेरे इंतज़ार में है...

 काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ. मधु पाठक ने किया। इस काव्य गोष्ठी में सभी महिला रचनाकारों ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा इस आयोजन को सफल बनाया जिसमें डॉ. रीना श्रीवास्तव ने हम आपके अपने हैं। अनामिका उपाध्याय ने 'ये कहानी थोड़ी अलग है', डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने 'पिताजी', चेतना सिंह ने 'सच कहते हैं लोग', डॉ. रेनू राय ने 'कली को खिलने से', डॉ. सुषमा मिश्रा ने 'जीना नहीं आया तुम बिन', डॉ. नीलू सिंह ने 'पहिलै प्रकृति', डॉ. सुमन सिंह ने 'वृक्ष नहीं लगाओगे', डॉ. मधु पाठक ने 'सियाराम' कविता का पाठ किया। धन्यवाद ज्ञापन चेतना सिंह ने किया।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें