Jaunpur News: पशु पक्षियों की सेवा मानवीय संवेदनाओं की सबसे बड़ी पहचान: क्षेत्राधिकारी शाहगंज

Jaunpur News: पशु पक्षियों की सेवा मानवीय संवेदनाओं की सबसे बड़ी पहचान: क्षेत्राधिकारी शाहगंज
नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज। बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा मानवीय संवेदनाओं की सबसे बड़ी पहचान है। उक्त उद्गार क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान ने रविवार को नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित पालीवाल पेट्स क्लीनिक व सर्जिकल सेंटर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पशु पक्षी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं ,इनकी सेवा करना पुनीत कार्य है। जिसके लिए उन्होंने क्लीनिक संस्थापक डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें | जौनपुर इकाई की काव्यगोष्ठी सम्पन्न

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रों के बीच पूजन पाठ के साथ ही बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी द्वारा फीता काट कर किया गया। तत्पश्चात क्लीनिक संस्थापक डाक्टर पालीवाल व अन्य लोगों द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। क्लीनिक भ्रमण के दौरान मुख्य अतिथि व आगंतुकों द्वारा ओपीडी, आपरेशन थियेटर, ग्रुमिंग व स्टोर सेक्सन समेत अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। क्लीनिक की व्यवस्था देख आगंतुकों ने संस्थापक की भूरि भूरि प्रशंसा की।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि सन्तोष कुमार पाण्डेय, डाक्टर राजकुमार मिश्रा, डाक्टर विकास सिंह, राज्य व्यूरो संतोष दीक्षित, बृजेश शुक्ल, पंकज सिंह,राघवेन्द्र शुक्ल समेत आए हुए पशुपालकों ने इस तरह के कार्य की जमकर सराहना की। कार्यक्रम का समापन संस्थापक के पिता नरसिंह पालीवाल द्वारा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त कर किया गया।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें