Mumbai News: अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच का ऑनलाइन कवि सम्मेलन संपन्न

Mumbai News: अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच का ऑनलाइन कवि सम्मेलन संपन्न

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। अखिल भारतीय अग्नि शिखा मंच का प्लेन हादसा और पितृ दिवस पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन रखा गया इसके समारोह अध्यक्ष कुंवर वीर सिंह मार्तंड, मुख्य अतिथि की भूमिका में श्रीराम राय तथा विशिष्ट अतिथि संतोष साहू, शिवपूजन पांडेय, पन्नालाल शर्मा और जनार्दन सिंह सरस्वती रहे।वंदना शोभा रानी तिवारी  ने कर के  कार्यक्रम की शुरुआत की  कार्यक्रम का संचालन मंच  की अध्यक्ष अलका पांडेय ने तथा आभार प्रदर्शन पुष्पा गुप्ता ने किया।यह कार्यक्रम प्लेन हादसे में मृतकों को श्रंद्धाजलि अर्पित करने के लिए किया गया । 

ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गई और 2 मिनट का मौन रखा गया सबने  अपनी  रचनाओं में प्लेन हादसे का ही जिक्र किया या पूरा सत्र प्लेन हादसे के ऊपर था दूसरा सत्र आज पितृ दिवस था इसलिए पिता को याद कर उनको अपने मन के भावों को शब्दों में पिरो कर रचनाबद्ध कर पिता को समर्पित कर याद  किया गया रचनाकारो का मंच की अध्यक्ष अलका पांडेय ने सभी कवि कवयित्रियों को सम्मान पत्र दे कर उनका सम्मान किया। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: बीएमसी स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव, बच्चों को बांटी गई शैक्षणिक सामग्री

राम राय बिहार , कुंवर वीर सिंह मार्तंड कलकत्ता, रवि शंकर कोलते नागपुर ,डॉ अलका पांडेय मुंबई, शोभा रानी तिवारी इंदौर , डॉ अश्विन पांडेय मुम्बई, पुष्पा गुप्ता मुजफ्फरपुर बिहार ,हीरा सिंह कौशल मंडी, अरविंद कुमार विहार ,सुरेंद्र हरदे नागपुर , रानी अग्रवाल मुम्बई, किशन लाल कहार राजस्थान ,डॉ मीना कुमारी परिहार, बिहार मासिक लेखन के लेखको को प्रस्सति पत्र दिया गया ।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें