Jaunpur News: डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों के रोकें वेतन

Jaunpur News DM stopped the salary of all sub-district magistrates

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में रविवार की रात 8 बजे कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में राजस्व अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से राजस्व कार्यों की समीक्षा की गईं। इस दौरान लंबित मामलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों के वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिए हैं। डीएम ने राजस्व की धारा 38(2), अभिलेखों में त्रुटि सुधार की समीक्षा की। उपजिलाधिकारियों के स्तर पर एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने के निर्देश दिए हैं।

Jaunpur News DM stopped the salary of all sub-district magistrates

डीएम ने कहा कि उपरोक्त धारा राजस्व विभाग की प्राथमिकताओं में एक है तथा सीएम डैशबोर्ड के मानकों में से एक है और जिसके कारण जनपद की रैंकिंग पर निरंतर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अगले 15 दिवस में प्रत्येक दशा में एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों को चिन्हित करते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण एवं नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करें अन्यथा इसका प्रतिकूल संज्ञान लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर ज़िलाधिकारी वि एवं राजस्व उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच का ऑनलाइन कवि सम्मेलन संपन्न 

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें